जिला बिलासपुर उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहल में लॉक डाउन की वजह से बंद पड़े 133000 लीटर की क्षमता वाले टैंक का निर्माण कार्य शुरू हो गया गौरतलब है कि इस टैंक निर्माण की खबर को crazynewsindia.com के रिपोर्टर ने प्रमुखता से उठाया था।
इस टैंक की रिपेयरिंग का काम शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर छाई है। बता दे गर्मी का मौसम होने की वजह से पानी की क्षेत्र में भारी कमी आगई थी ।