लक्की ड्राॅ में नेरवा के आशु परसेईक बने आल्टो के10 के विजेता
शिमला 02 अक्तूबर । उत्तरी भारत की प्रसिद्ध तलाई छिज मेला बीते कल सांय को बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन हुआ । जिसमें ईरान के प्रसिद्ध पहलवान मिर्जा ईरानी ने दूसरी बार माली पर कब्जा जमाकर रिकार्ड कायम किया है । मिर्जा ईरानी ने पंजाब के नामी पहलवान संदीप को फाईनल में पछाड़ कर माली अपने नाम की । जबकि बीते वर्ष भी मिर्जा ईरानी ने माली जीती थी । स्थानीय पंचायत प्रधान दिनेश जोगटा ने बताया कि ं मेला समिति द्वारा इस बार 1.35 लाख का माली का ईनाम रखा गया था जिसमें से 80 हजार की राशि मिर्जा ईरानी और 55 हजार की राशि उप विजेता संदीप पहलवान को दी गई ।
उन्होने बताया कि मेला में तीन सौ से अधिक जम्मू काश्मीर, पंजाब , हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, नेपाल और ईरान से आए नामी पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए । इस छिंज मेले के आयोजन पर मेला समिति द्वारा 10 लाख की राशि व्यय की गई । जिसमें दानी सज्जनों का सराहनीय योगदान रहा है । छिंज मेले का आन्नद लेने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हजूम उमडता है।
बता दें कि कालांतर से तलाई की छिंज बड़ी प्रसिद्ध है जिसे हर वर्ष देशू टिंबा काली माता के नाम पर मनाया जाता है । दिनेश जोगटा ने बताया कि देशू टिंबा की काली माता क्षेत्र की आराध्य देवी है क्षेत्र के लोग वचनबद्ध होकर काली माता की प्रसन्नता के लिए अतीत से लेकर इस छिंज का आयोजन करते आ रहे हैंे।
इस मौके पर लक्की ड्राॅ भी निकाला गया । जिसमें आल्टो के10 के विजेता नेरवा के आशु परसैईक (कूपन नंबर 2085) बने । जबकि दूसरे पुरस्कार में स्कूटी के विजेता अतर सिंह (कूपन नंबर 5286) और तीसरा पुरस्कार की विजेता संतोषी देवी गदेवग (कूपन नंबर 3714) ने गियर वाली साईकिल जीती ।
इस मेले में एडवेंचर रिजार्ट कूफरी के मालिक बलदेव ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । जबकि आढ़ती संघ के प्रधान हरीश ठाकुर और निशांत नाग ने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । बलदेव शर्मा ने विशेष प्रायोजक की भूमिका निभाई ।