शिमला
शिमला जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है।आज सुबह लगभग 3.15 बजे जस्टा बिल्डिंग कोटखाई बाजार में गैस का सिलेंडर फट गया.जस्टा बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में ब्लास्ट से घर के दरवाजे और खिड़कियां के शीशे भी टूट गए.SDM अश्वनी कुमार शर्मा भी इसी भवन में रहते थे. वह हादसे में घायल हो गए हैं।
पुलिस को दिये बयान में SDM ने बताया कि रात करीब तीन बजे जब वह गर्म पानी पीने के लिए नींद से उठे और गैस चूल्हा चालू करने की कोशिश की तो अचानक पूरी रसोई में आग लग गई जिससे पूरी मंजिल आग की चपेट में आ गई..पड़ोसियों की मदद गैस सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया. इस घटना में एसडीएम अश्वनी कुमार शर्मा को मामूली चोटें आईं है।