सोलन, 12 जनवरी
रूद्रा पब्लिक स्कूल धुन्दन के सालाना कैंलेडर का विमोचन एसडीएम अर्की शहजाद आलम ने किया। इस मौके पर शहजाद आलम ने विद्यालय प्रबंधन को अपनी ओर से शुभकामनाएँ दी।
विद्यालय के मैनेजिग डारेक्टर राकेश बट्टू ने बताया कि रूद्रा शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 2 वर्षों से अपनी सेवाऐं दे रहा है। कोरोना के समय रूद्रा परिवार ने अपने विद्यार्थीयों के दो महिने के फीस व स्कूल वर्दी और स्कूल बैग भी मुफ्त बच्चों को बांटी थी। उन्होंने बताया की रूद्रा परिवार इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अपना कार्य निंरतर करती रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के चैयरमेन हरिश गौतम, डारेक्टर अभिषेक कौड़ल व आसिफ चौधरी मौजूद रहे।