ग्राम पंचायत बरायली के अंतर्गत पंचायत प्रधान रीता शर्मा की अगुवाई में गांव शमेली तथा गांव ककेड़ को सेनिटाइज़ किया गया। पंचायत प्रधान रीता शर्मा ने बताया कि इस कार्य में उन्हें अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन एवं जलागम समिति बरायली फगवाना ने सेनिटाइज़र इत्यादि मुहैया करवाकर पूर्ण सहयोग दिया तथा भविष्य में भी इस प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया। पंचायत प्रधान रीता शर्मा ने लोगों से कहा कि वे सभी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें और हर थोड़ी देर बाद साबुन से हाथ धोएं जिससे कि कोरोना वायरस की रफ्तार को कम किया जा सके। उन्होंने लोगों को हर समय मास्क पहनने, हाथों को साबुन से धोने तथा पर्याप्त समाजिक दूरी बनाए रखने हेतु जागरूक भी किया। इस कार्य में पंचायत उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी, पंचायत सदस्य स्नेह लता, सरोज गौतम, बसंत लाल, दिनेश, हीरा लाल ने सेनिटाइज़ छिड़काव में अपना योगदान दिया।