राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया।स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य गीता राम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार व जागृति कपिल शास्त्री ने स्वर की देवी मां सरस्वती की स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन उप प्रधानाचार्य प्रकाश बट्टू ने किया व हिंदी दिवस की महिमा का गुणगान किया।.प्रवक्ता हिंदी धनी राम ने हिंदी दिवस पर विस्तार से अपना वक्तव्य रखा तथा अपने वक्तव्य में कहा कि भारत वर्ष में हमारी अधिकांश जनसंख्या हिंदी भाषी है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात बोहर राजेन्द्र सिंह ने मैथिलीशरण गुप्त, हजारी प्रसाद द्विवेदी, काका कालेलकर के साथ मिलकर हिंदी भाषा को एक आधिकारिक भाषा बनाने का प्रयास किया। उनके हिंदी भाषा के लिए किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही 14 सितंबर 1953 को पहली बार बोहर राजेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर हिंदी दिवस मनाया गया और तभी से 14 सितंबर को प्रति वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है। अनीता कौंडल प्रवक्ता अंग्रेजी ने हिंदी दिवस पर अपनी एक कविता प्रस्तुत की।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने भी हिंदी दिवस पर अपने वक्तव्य में कहा कि भारत में विविधता में एकता है तथा हिंदी के माध्यम से ही हम एक दूसरे के साथ जुड़ें है तथा हमें हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर नरेंद्र कपिला, राकेश शर्मा, विनोद कुमार, सुमन देवी, नीलम शर्मा, रेणुका, नरेंद्र लाल, आरती, पूर्णिमा, अनीता, किरण, लता देवी, उर्मिला ठाकुर, वीना कुमारी, मंजू, जागृति कपिल, सुषमा, प्रवीण, मुकेश, पूनम, विमला, चमन, जितेंद्र चंदेल, रजनीश शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।