राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन की एनएसएस इकाई ने “अंतरराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस” आभासी कक्ष के माध्यम से मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पीसी बट्टू ने छात्रों को लघु उद्योग के विषय में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि भारत जैसी अर्थ व्यवस्था में लघु और कुटीर उद्योग का बहुत महत्व है। ये उद्योग बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सफल सिद्ध हुए हैं। इनसे भारतीय अर्थव्यवस्था में उत्पादन तेजी से बढ़ता है। किसी भी देश की आर्थिक संवृद्धि उद्योग के विकास पर निर्भर करती है। भारत इस क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकता है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर, वाणिज्य प्रवक्ता नरेंद्र कपिला व अमर सिंह ने भी ऑनलाइन भाग लिया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी स्वयंसेवीयों व उपस्थित अध्यापकों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।