राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र कपिल की अध्यक्षता में पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुरेंद्र कुमार ने विद्यर्थियों को पंचायती राज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार ने पंचायती राज से संबंधित बलवंत राय की अध्यक्षता में 1957 में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने अपनी सिफारिश में तीन स्तरीय ढांचे की बात की थी। सबसे पहले राजस्थान के नागौर जिला के बग्धरी गांव में पंचायत की स्थापना 2 अक्तूबर, 1959 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने की थी। भारतीय संसद ने दिसंबर 1992 में 73वां संविधानिक संशोधन पारित किया, जो कि 24 अप्रैल, 1993 को संपूर्ण भारत में लागू हो गया। इस संशोधन से भारतीय संविधान में अनुसूचियों की संख्या 11 हुई।
पंचायती राज व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का सामाजिक और आर्थिक विकास करना तथा केंद्र तथा राज्य सरकारों की योजनाओं को लागू करना है। इस अवसर पर प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, नरेंद्र लाल, सुमन बट्टू, जय प्रकाश मिश्रा, धर्म दत्त, सुरेंद्र, मुकेश, मदन लाल, विजय, प्रवीण कुमार, अनीता कौंडल, रेणुका, नीलम शुक्ला, अनीता देवी, वीना देवी, किरण बाला, रेखा, जागृति, मंजू, व नीलम कुमारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे