राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपप्रधानाचार्य प्रकाश बटू ने आम सभा में उपस्थित सभी अभिभावकों का स्कूल की तरफ से स्वागत किया।अध्यक्ष नीम चंद ने अपने कार्यकाल में स्कूल के विकास में किए गए कार्यों का व लेन देन का लेखा जोखा रखा जिसका सभी उपस्थित लोगों ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष नीम चंद ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों व अध्यापकों का बच्चों के प्रति क्या योगदान होना चाहिए तथा किस प्रकार से बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ताकि आने वाली हमारी पीढ़ी संस्कारयुक्त बन सके और एक अच्छे देश का निर्माण हो सके की जानकारी दी। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने आम सभा में उपस्थित सभी अभिभावकों को विद्यालय में भविष्य में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी अभिभावकों से दसवीं से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की व सभी बच्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। स्कूल प्रबंधन समिति का अगले तीन वर्षों के लिए गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर से नीम चंद ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया।कार्यकारिणी में सदस्य सुनील कुमार, राजेन्द्र कुमार, प्रेम भगत, सरिता, ममता, लता देवी, अनिल कपिल, त्रिलोक ठाकुर, अंबालिका, अरुणा चंदेल, नरेंद्र हांडा, धर्म पाल, कविता शर्मा, फूला देवी, देवेन्द्र, गीता राम, मेहर चंद, मीणा व नीलम को चुना गया। अंत में नीम चंद ने सभी का धन्यवाद किया।