बच्चों की तार्किक बुद्धि और दिमाग की क्षमता जानने के लिए अर्की तहसील में एक नई तकनीक आ गई है। जिसके जरिए बच्चों के करियर से जुड़े सवाल व आपकी चिंता दूर होगी।इस तकनीक से आप अपने बच्चों के भविष्य में उसके द्वारा कौन सा करियर चुना जाएगा या कौन सा करियर उसके लिए अच्छा होगा इस पर भी सहमति बन सकेगी।
इसके अलावा बच्चों में विद्यालय न जाना,पढा हुआ अधिक देर तक याद न रहना,बच्चे का चिड़चिड़ा होना पढ़ाई में रुचि न रखना,अधिक शरारती होना,विद्यालय में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में रुचि न लेना व अन्य कई प्रकार की समस्याएं जो बच्चों में हो उसका समाधान डीएमआईटी टेस्ट द्वारा किया जाएगा व इसकी जानकारी आपको अब यही मिल जाएगी।अभी इस तकनीकी में आप बच्चों के करियर को चुन सकते हैं,जिसको शुरू करने वाले दाड़लाघाट सब उपमंडल के गांव फांजी निवासी किशन शर्मा ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं से अवगत माता पिता के लिये यह तकनीक बहुत ही अच्छी साबित होगी,क्योंकि यह तकनीक बच्चों के भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने में भी मदद करेगी क्योंकि भारत मे साल भर में उचित केरियर न मिलने से लगभग आठ हजार बच्चे आत्महत्या तक कर लेते है,जिससे माता पिता समेत समाज को बहुत क्षति पहुंचती है ओर यह रिपोर्ट बच्चों को उनके अनुसार केरियर चुनने में मददगार होगी,उन्होंने कहा कि अभी वह अर्की के दाड़लाघाट में इसकी शुरुआत कर रहे हैं,उन्होंने कहा की यह डीएमआईटी टेस्ट बच्चों के फिंगरप्रिंट से जुड़ा हुआ है,वह इसे अभी फिलहाल ऑनलाइन भी टेस्ट ले लेंगे व क्षेत्र के तकरीबन बच्चे उनके अभिभावक इस तकनीक का फायदा,उन्हें फोन करके पता कर सकते हैं।जल्द ही वह दाड़लाघाट में इस तकनीक से संबंधित दफ्तर खोलेंगे जिसमें बच्चों के लिए एक बड़ा हॉल होगा जिसमें बच्चों के ग्रोथ करने से सबंधित कई तकनीकीया अपनाई जाएगी,उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अर्की में भी इस प्रकार का ऑफिस खोलेंगे।किशन शर्मा ने कहा कि बच्चों के अभिभावक ज्यादा जानकारी के लिये उनके दूरभाष 8894902028 व 8580757765 पर बात कर सकते है।










