शनिवार को शिमला मंडी नेशनल हाइवे-205 पर झरना के समीप एक निजी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक और बस में बैठी कुछ सवारियों को चोटें आई है। घायल लोगों को दाड़लाघाट अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। चोटिल ट्रक चालक की पहचान कमल जीत पुत्र कली राम निवासी सुरजपुर डा पिपलुघाट के रूप में हुई है। ट्रक चालक ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया है कि जब वह ट्रक नम्बर एचपी-62बी-3627 में सीमेंट लोड करके दाड़लाघाट से शिमला की ओर जा रहा था तो शिमला कि तरफ से न्यु प्रेम बस नम्बर एचपी-68-5959 तेज रफ्तारी व गलत दिशा से आने की वजह से इसके ट्रक से टकरा गई। इस हादसा में बस में बैठी सवारियों को चोट आई है।
निजी बस चालक की पेचान जोगिन्द्र सिहं पुत्र साहिबा सिहं गांव व डा.बलौल तह.बाबा बडोह जिला कांगडा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर और ट्रक चालक के बयान के आधार पर आईपीसी 279, 337 और सीआरपीसी की धारा 154 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस के चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। वही घायल हुए लोगों को दाड़लाघाट अस्तपाल में उपचार देकर उन्हें अस्तपाल से छुटी कर दी है।