दाड़लाघाट : जिला सोलन की तहसील अर्की के अंतर्गत धुन्दन क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों से वहां अनेक पद रिक्त पड़े हैं, जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए अन्य जगह जाना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड के सचिव डाॅक्टर मस्तराम शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया है, जिसकी मूलभूत समस्याएं यथावत बनी हुई है अभी तक यहां पर पदों को नहीं भरा गया हैं, जिसमें टेक्निशन, लेब अटेंडेंट, रेडियोग्राफर आदि के अनेक पद खाली पड़े हैं उन्हें भरा जाना चाहिए। लोगों को एक्स-रे करवाने के लिए और अन्य अपने शारीरिक संबंधी टेस्ट को करवाने के लिए दूसरे स्थानों में दौडना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि बार-बार मांग करने पर भी हमारी बातों को नहीं सुना जा रहा है । उन्होंने आग्रह किया है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।