सोलन में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। फसलों को हुए नुकसान हेतु किसानों ने मुआवजे की मांग की है। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के आधा दर्जन गांवों की तैयार हुई मक्की तथा धान की फसल तेज आंधी व भारी बारिश से खेतों में लेट गई है। इस कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। ग्रामीणों में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव, पूर्व उपप्रधान हेतराम, बाबूराम, रोशन ठाकुर, रूपलाल, जगन्नाथ, धनीराम चौधरी, इंदर सिंह चौधरी, रामदत्त जसवाल, रामदत्त ठाकुर, कलीराम, लायक राम शुक्ला, जगदीश ठाकुर, सोहनलाल, देवी सिंह, रिंकू गौतम, मनसाराम, धर्मचंद शर्मा, हरीश कुमार, प्यारे लाल, विनोद शर्मा, हरि ओम आदि ने बताया कि मक्की काफी बड़ी हो गई थी। मंगलवार व बुधवार को चली तेज हवाओं ने मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
किसानों ने बताया कि इस बार मक्की की फसल अच्छी थी, लेकिन बुधवार तेज बारिश और आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। इन किसानों ने बताया कि मक्की सहित अन्य मौसमी फसलों पर भारी नुक़सान हुआ है। अब तक उनके द्वारा फसल उगाई के लिए किया गया बुवाई का खर्च वे उनके द्वारा की गई मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर चुका है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नुकसान का जायजा लेकर क्षेत्र के किसानों को राहत प्रदान की जाए।