नेशनल पब्लिक स्कूल धुन्दन का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा नूपुर ठाकुर ने 97.6% अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में नूपुर ठाकुर ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि रितिका शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और आकांक्षा वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वाणिज्य विषय में आरती ठाकुर ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान।कामिनी ने 74 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और मुस्कान ठाकुर ने 73 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में नेहा तंवर ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, वरुण ठाकुर ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, हर्षित वर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर कहा की यह सब बच्चों की मेहनत का फल है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता व अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।










