सोलन 11मार्च
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में लोकल ऑटोमोबाइल कार्यशालाओं के उद्यमियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक गोवर्धन शर्मा रहे, जबकि जिला उद्योग केंद्र सोलन से अनुराग विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ऑटोमोबाइल कार्यशाला के उद्यमियों को तिलक तथा बैजिज लगाकर की गई। इस दौरान संस्थान की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर अनुराग शर्मा ने उद्यमियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बहुत ही सरल उदाहरणों के साथ बताया कि किस प्रकार से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है व सरकार की योजनाओं में जो अनुदान दिया जा रहा है, उसका फायदा उठाया जा सकता है।
इस दौरान अतिथियों ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई की ओर से सभी उद्यमियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह सम्मान के तौर पर भेंट किए। यह वह उद्यमी हैं, जिनके पास संस्थान के प्रशिक्षु वर्तमान बाजार की मांग के अनुसार व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यह उद्यमी प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ उनकी वित्तीय सहायता भी करते हैं। इन उद्यमियों ने अपने विचार सांझा किए व प्रशिक्षुओं के लिए भविष्य में भी हर मदद देने की इच्छा जाहिर की।
उद्यमियों में महक ऑटोमोबाइल, शर्मा टायर, गौतम ऑटो जोन, सुरेश मोटर, राजा बाबू ऑटोमोबाइल, सोनू मोटर, दिल्ली ऑटो सर्विस, विश्वकर्मा ऑटो सर्विस, सत्यम मोटर्स के प्रतिनिधि तथा सुरेश, चमन लाल, कमलजीत व बृजलाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्थान की ओर से प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सबका धन्यवाद किया व उनके सहयोग का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुनील कुमार, राकेश कुमार, सोनू शर्मा व मोनिका चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।