दाड़लाघाट :भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का क्षेत्रीय सम्मेलन दाड़लाघाट में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सचिव राम कृष्ण शर्मा ने की। क्षेत्रीय सम्मेलन में पार्टी की पिछले 3 वर्षों के कार्यों की समीक्षा की गई व इसके साथ साथ वर्तमान समय के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक परिपेक्ष्य पर भी विस्तार में चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव मोहित वर्मा ने कहा कि वर्तमान में देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है व ऐसे समय में हमारे देश की सरकार लगातार मजदूर-किसान व आम जनता विरोधी नीतियां थोंपने का कार्य कर रही है। केंद्र सरकार की इन आमजनविरोधी नीतियों के विरुद्ध पार्टी को एक मजबूत आंदोलन तैयार करते हुए आम जनता को लामबंद करने की तरफ प्रयास करने चाहिए। सम्मेलन में प्रमुख तौर पर नई क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव किया गया। इस क्षेत्रीय कमेटी के नए सचिव के तौर पर रूपचंद ठाकुर ग्याणा को चयनित किया गया। सम्मेलन से कई सारे भावी कार्य भी निर्धारित किए गए जिनमें अर्की क्षेत्र में केंद्र सरकार की आम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता के आंदोलन विकसित करने का कार्य प्राथमिकता से रखा गया। इसी कड़ी में किसानों व मजदूरों को इकट्ठा करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों व मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर रामकृष्ण शर्मा, रूपचंद ठाकुर, अमरचंद गजपति, राहुल, मोहन लाल वर्मा, कुशाल, संजीव, पवन, रोहित व टेकचंद ठाकुर सहित अर्की क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पार्टी सदस्यों ने भाग लिया।