अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में विश्व जल दिवस के मौके पर जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को जल संरक्षण और उसकी महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रशिक्षक नंदलाल वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को जल संरक्षण के बारे में बताया तथा इस मुहिम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने जल संरक्षण के लिए आवश्यक उपायों के बारे में बताया जो कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में हमें अपनाने चाहिए। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इनमें भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, गीत और नाटक इत्यादि का आयोजन किया गया। इनके द्वारा जल संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी को आसान और मनोरंजक बनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए इनाम भी वितरित किए। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्रों को व्यावहारिक रूप से जल संरक्षण के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि किस प्रकार हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर बड़ी मात्रा में जल का संरक्षण कर सकते हैं और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचा कर रख सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के समस्त प्रशिक्षक उपस्थित रहे।