शिमला
राजधानी शिमला के डीएवी लक्कड़ बाजार स्कूल की एनसीसी एयर विंग की छात्रा भूमिका शर्मा दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लेगी। भूमिका शर्मा का परेड के लिए बेस्ट कैडेट के तौर पर चयन किया गया है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए भूमिका शर्मा का चयन उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन संजीव कुमार शर्मा, प्रिंसिपल कामना बेरी, हरदेव देस्टा ने उनके मार्गदर्शन किया। भूमिका की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बधाई की है।
शिमला जिले की बेटी डीएवी लक्कड़ बाजार की छात्रा भूमिका शर्मा हिमाचल में ही नहीं बल्कि चंडीगढ़, पंजाब हरियाणा में भी अपनी कड़ी मेहनत से बेस्ट कैडेट का प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस छात्रा ने शिमला जिले का मान बढ़ाया है। भूमिका शर्मा ने सन 2022 में एयर फोर्स में एयर विंग कुल्लू से यूनिट वन में एंट्री की थी। वह इसके बाद लगातार हिमाचल में कई जिलों में एयर विंग में ट्रायल कैंप एटीसी कैंप सीएटीसी कैंप पास करके हिमाचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद भूमिका का चयन पंजाब के रूपनगर के लिए हुआ था। वहां पर भूमिका शर्मा ने आईसी कैंप आरडीसी 1 कैंप आरडीसी 2 कैंप वह आरडीसी 3 कैंप में एयर विंग में पंजाब चंडीगढ़ वह हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट कैडेट का स्थान प्राप्त किया, वह अब भूमिका शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस के लिए चयन हुआ है। वह वहां पर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व देश की बड़ी हस्तियों के साथ रूबरू होगी। भूमिका शर्मा के इस काम से भूमिका के माता-पिता को ही नहीं बल्कि स्कूल जिला शिमला और हिमाचल को गर्व महसूस हो रहा है।