सुभाष चंदेल3
जनवरी, बिलासपुर
शहीद अश्वनी कुमार स्मारक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडुत्ता में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष कैंप के छठे दिन स्थानीय ठाकुरद्वारा मंदिर में जाकर साफ सफाई की और स्वच्छता के ऊपर रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
बौद्धिक सत्र में अग्निशमक विभाग झंडुत्ता के फायर ऑफिसर श्री करमचंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जिसमें उन्होंने एनएसएस वालंटियर को विभिन्न आपदाओं का सामना कैसे करना है बताया इसके साथ साथ उन्होंने बताया की आपदा के दौरान संयम बनाकर रखें ताकि अपने आप को भी बचा सके और दूसरों की भी मदद कर सके। बौद्धिक सत्र में डी पी ई श्री रमेश ठाकुर जी व दोनों कार्यक्रम अधिकारी सूरज प्रकाश व श्रीमती सरोज धीमान जी उपस्थित रहे










