डीसी ऑफिस नाहन में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लिए 36 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जिसमें दिव्यांगों के लिए सात पद कनिष्ठ कार्यालय सहायक , 3 पद लिपिक व व पद सेवादार के के। भरा हुआ है।
इसके अतिरिक्त दैनिक भौगी आधार पर 21 पद सेवादार, 5 पद चौकीदार और 3 पद वाहन चालक के भरे जाने वाले है। दिव्यांगों के लिए कनिष्ठ कार्यालय सहायक पे बेंड -5910-20200 ग्रेड पे 1900 के 2 पदों में से 1 पद सामान्य जाति के मूक व श्रवण बाधित व 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तय शारारिक अपंगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ। व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति और लिपिक के 3 पदों में से एक पद 1 पद समान्य जाति के मूक व श्रवण बाधित, 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्त: शारारिक अपगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ। व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रसति व्यक्ति, बौनापन और मासपेशिया और दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति और 1 पद सामान्य जाति के बौद्धिक विकलागता, मानसिक विकलागता विभिन्न विकलागता से ग्रस्ति व्यक्ति वार्ड के 2 पदों में से 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुखत: शारारिक अपगता, कुष्ठी रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रसति व्यक्ति, बौनापन और मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति वह 1 पद सामान्य जाति के बौद्धिक विकलागता, मानसिक विकलागता विभिन्न विकलागता से ग्रसित व्यक्ति अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त दैनिक भोगी आधार पर चतुर्थ श्रेणी सेवादार के 21 पद भरे जाने जा रहे हैं जिनमें से 5 पद ओबीसी, 1 पद ओबीसी (अंतोदय / बीपीएल), 1 पद सामान्य जाति के (भूतपूर्व सैनिक), 3 पद अनुसूचित जाति, 1 पद सामान्य (स्पोटर्स) हैं। पर्सनस), 1 पद अनुसूचित जनजाति (भौगोलिक रूप से सैनिक), 1 पद समान्य श्रेणी (स्वतंत्रता सैनानी के परिवार के सदस्य), 1 पद अनुसूचित जाति (भौगोलिक रूप से सैनिक), 2 पद सामन्य श्रेणी (आर्थिक रूप से पिछडे वर्गों के लिए) और 5 पद अनारक्षित। है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा दसवी पास होनी चाहिए और आयु सीमा 18 से 45 होनी चाहिए और नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चौकीदार के 5 पदों में से 4 पद सामन्य जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तृतीय श्रेणी में वाहन चालक के 3 पद में से 2 पद सामान्य जाति, 1 पद सामान्य जाति (आर्थिक पिछड़ा वर्ग) को भरने के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर आवेदन पत्र 19 सितंबर, 2020 और आदिवासी क्षेत्रों के इन्चुक उम्मीदवार 30 सितंबर, 2020 तक आवेदन कर रहे हैं। कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय नाहन के टेल नम्बर 01702-225025 पर संपर्क कर सकते है।