जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज शोघी बाजार में कफ्र्यू में ढील के दौरान विभिन्न दुकानों पर जाकर जांच व निरीक्षण कार्य किया। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन के आधार पर निर्धारित की गई दरों के आधार पर ही बेचने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि विक्रेता प्रत्येक दिन दर सूची लगाना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आज अधिक दाम वसूलने वाले सब्जी विक्रेताओं के चालान भी काटे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई अधिक दाम वसूल करता हुआ पाया गया तो उसके प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने किराना विक्रेताओं को खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में आ रही असुविधा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए खाद्य व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान सामाजिक दूरी बनाएं रखने तथा मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के प्रति लोगों को सचेत किया। उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।