शिमला
शिमला में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बीच रामपुर के नरेंन पंचायत के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला (30 वर्षीय) का शव। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा हैं रामपुर रोहडु सडक़ मार्ग में नरैंण पंचायत के जराशी गांव के समीप एक नाले में युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली है। अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि युवती को कहीं बाहर से यहां पर लाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास की किसी भी पंचायत से कोई भी महिला लापता नहीं है। ऐसे में ये बात साफ हो गई है कि इस युवती को कहीं बाहर से यहां तक गाड़ी में लाया गया और घना जंगल होने के कारण शातिर ने इसे यहां पर खाई में फैंक दिया। लेकिन उक्त युवती के पास जो शॉल था वो झाडिय़ों में अटक गया। साथ ही शव ज्यादा नीचे नहीं जा पाया। इस बात की जानकारी उस वक्त लगी जब एक नेपाली मूल का व्यक्ति बुधवार को गुच्छी ढुंढने के लिए इस जगह पहुंचा। उसकी नजर सबसे पहले शॉल पर पड़ी। जिसके बाद उसने नीचे महिला के शव को देखा। जिसकी सूचना उसने नरैंण पंचायत के प्रधान शिवराम व उप प्रधान अविनाश कायथ को दी। पंचायत नुमाईदों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लिया। गुरूवार को शिमला से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से साक्ष्यो को जुटाने का प्रयास किया। युवती के गले की चेन शव के समीप पड़ी मिली है वहीं कानों में पहाड़ी बालियां व हाथ में चांदी का कड़ा भी है। साथ ही युवती का परिधान उपरी शिमला का है। सिर पर दाढु पहना हुआ है। नरैंण पंचायत के उप प्रधान अविनाश कायस्थ ने बताया कि युवती की उम्र 30 साल के आस पास है। उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके में गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन अभी तक कहीं से भी ऐसी युवती के लापता होने की सूचना नहीं मिली है। रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा के अनुसार
नरैंण पंचायत के जराशी में युक्ति का शव मिला है। मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक स्तर पर बिना डाक्टरी परीक्षण के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।