मामले की जांच में जुटी भुंतर पुलिस की टीम
कुल्लू
जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में बस स्टैंड के समीप पुलिस की टीम ने एक युवक के शव को बरामद किया है। वहीं पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और अब ढालपुर अस्पताल में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। भुंतर पुलिस के द्वारा इस बारे मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि यहां पर बस स्टैंड के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलती ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि यह शव भुइंन गांव के रहने वाले पुष्कर का है। वही बताया जा रहा है कि पुष्कर नशे का आदी था और नशे की ओवरडोज लेने के चलते इसकी मौत हुई है। ऐसे में पुलिस ने मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि भुंतर पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई है। वही नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जारी है।