हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच किसी ने कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चक्की मोड़ के पास 300 से ज्यादा मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां फेंक दिए। लोगों ने मरे मुर्गे-मुर्गियों का ढेर देखा तो वहां रहने वाले लोगो में हड़कंप मच गया। प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए जालंधर भेज दिया गया ।
मुर्गे-मुर्गियों को गड्ढे में दबा दिया गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि इनकी मौत फ्लू से हुई है या अन्य वजह से। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। ऐसे में प्रशासन भी चौकस होगई है ।
एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि चक्की मोड़ के पास मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां फेंकने वाले की तलाश जारी है।पशुपालन विभाग के उपनिदेशक बीबी गुप्ता ने बताया कि सैंपल जांच के लिए जालंधर स्थित आरडीडीएल भेजे गए हैं।
रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हाईवे किनारे इस तरह से यह पहला मामला नहीं है कि किसी ने मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां फेंके हों। कोरोना के शुरुआती दौर में भी चक्की मोड़ से दत्यार के बीच मरे मुर्गे फेंके गए थे।









