हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में शिमला के चक्कर निवासी कोरोना संक्रमित 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेशभर में अब तक 85 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में रिकाॅर्ड आठ और लोगों मौत हो गई थी।










