नगरोटा बगवां विस क्षेत्र की तहसील बड़ोह के अंतर्गत बाथू खड्ड में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। व्यक्ति की शिनाख्त ग्राम पंचायत जलोट के 40 वर्षीय डडखड़ निवासी सरूप कुमार के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मिस्त्री का काम करता है तथा रविवार को काम से छुट्टी कर घर लौट रहा था ।
अंधेरा होने की वजह से सद्दूँ बरग्रां के समीप बाथू खड्ड पर बने पुल से नीचे लुढ़क गया। सुबह लोगों ने इसकी सूचना बड़ोह पुलिस चौकी को तथा थाना नगरोटा को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया ।