हिमाचल के कुल्लू के सैंज घाटी के गाँव वनाउगी में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवक को उस समय करंट लगा जब वह निमार्ण कार्य के दौरान सरिया उठा रहा था कि सरिया साथ से गुजर रही बिजली की तार से टच हो गया, जिसके चलते युवक करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शनिवार सुबह की जाएगी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुंज लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, युवक की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया है।