हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर मैहली एक महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र 33 वर्ष है और इसकी 6 साल की एक बेटी है. फिलहाल, पुलिस ने लाश को फंदे से नहीं उतारा है और पति का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जब महिला दरवाजा नहीं खोल रही थी तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजे की कुंडी तोड़कर जब कमरे में दाखिल हुए तो सामने महिला फंदे से झुलती हुई मिली. महिला के गले में चुनरी का फंदा मिला जो पंखे के हुक से बांधा हुआ था. महिला का पति चंडीगढ़ में रहता है।
पुलिस ने तुरंत घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी और फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया. मृतका के परिजन चंडीगढ़ में रहते हैं. जब तक वो नहीं आते तब तक लाश को उतारा नहीं जाएगा।
परिजनों की मौजूदगी में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. इस घटना के पीछे क्या कारण हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है।