सरकारी स्कूलों की छुट्टियां घटाने और शैक्षणिक दिवस बढ़ाने पर शुक्रवार को सचिवालय में फैसला होगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन से निकलने को शिक्षा विभाग ने एक्जिट प्लान बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नए प्रस्ताव की प्रस्तुति देने को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें लिए जाने वाले फैसलों को अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा एससीईआरटी, एचपीयू के कुलपति सहित कुछ अन्य विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
बच्चों की घर बैठे पढ़ाई करवाने को शुरू किए अभियान सफल हो रहे हैं। करीब 70 फीसदी बच्चे इस तकनीक से पढ़ाई कर रहे हैं।
दूरदर्शन से पढ़ाई का भी अच्छा परिणाम आ रहा। सभी डिश पर शिमला दूरदर्शन दिखाने को कहा है। आकाशवाणी से भी एमओयू कर लिया है। बच्चों को टेक्सट मैसेज भेजकर पढ़ाई करवाई जा रही है। दसवीं और जमा दो कक्षा की आंसरशीट जांचने की प्रक्रिया पर भी बैठक में फैसला होगा।