मशोबरा ब्लॉक की पीरन पंचायत कोे पुनः गौड़ा़ विद्युत फीडर से जोड़ा जाए जिसके लिए शिमला जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मांग की है । इनके द्वारा ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिजली के बार बार कट लगने से पूरी पंचायत के लोग परेशान है तथा हल्की बारिश व हवा चलने से जुन्गा विद्युत उप मंडल के नीन में तारें टूटने इत्यादि क्षेत्र की पांच पंचायतों में बिजली गुल हो जाती है। और बिजली का फ्यूज लगाने के लिए जुन्गा से कर्मचारी को भेजना पड़ता है । जिसमें कई बार 6 से 12 घंटे से अधिक समय लग जाता है । गौर रहे कि विद्युत उप मंडल जुन्गा में फील्ड स्टाफ की कमी होने से अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखना एक चुनौती बन गई है । विभागीय सूत्रों के अनुसार सब डिविजन में करीब 20 फील्ड कर्मचारी कार्यरत है जिनके द्वारा सब डिविजन में लगे 135 ट्रॉंस्फार्मरज के संचालन का जिम्मा है ।
इनका कहना है कि वर्ष 1980 के दौरान इस दूरदराज क्षेत्र में राजगढ़ फीडर से बिजली पहूंचाई गई थी । जिससे लोगों को सामान्य विद्युत आपूर्ति प्राप्त होती थी । कहा कि करीब तीन वर्षों पूर्व राजनैतिक लाभ लेने के उददेश्य से इस क्षेत्र को शिमला फीडर के साथ जोड़ दिया गया था और तभी से लेकर यह समस्या उत्पन्न हुई है । प्रीतम ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2019 के दौरान इस गंभीर समस्या को लेकर कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमार हाऊस में वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट भी गई और इस पंचायत को पुनः राजगढ़ फीडर के साथ जोड़ने का आग्रह किया गया था परंतु आज तक उनकी समस्या का समाधान नही हो सका है ।
अधीशासी अभियंता विद्युत शिमला मंडल प्रताप सिंह चंदोली ने बताया कि जुन्गा से यह क्षेत्र काफी दूर पड़ता है । इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान पूरे प्रयास किए जाते है ताकि लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके । उन्होने बताया कि इस क्षेत्र को पुनः राजगढ़ फीडर के साथ जोड़ने के लिए मामला उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में भेजा गया है ताकि इस क्षेत्र की बिजली की समस्या का स्थाई समाधान हो सके ।
पीरन पंचायत को पुनः गौड़ा विद्युत फीडर से जोड़ने की ऊर्जा मंत्री से की मांग

Leave a comment
Leave a comment