सेना को कमजोर करने की कोशिश- डॉ. तंवर
शिमला 21 जून
अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर आज शिमला के उपायुक्त कार्यालय पर हिमाचल किसान सभा और मजदूर संगठनों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में योजना को तुरंत वापिस लेने की मांग की गई ।
इस मौके पर हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर कहा है कि अग्निपथ देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ और युवाओं के साथ विश्वासघात है । केंद्र की एनडीए सरकार देश के युवाओं से साथ दोहरा विश्वासघात कर रही है। एक तरफ सेना भर्ती की पूरी प्रक्रिया पास कर चुके युवाओं को भर्ती न देकर उनके साथ धोखा किया जा रहा है और दूसरी ओर अग्निपथ जैसी सेना भर्ती योजना लाकर देश के अन्य बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खेला जा रहा है।
डॉ. तंवर ने कहा कि विचारणीय विषय यह है कि नौकरी से निकल जाने के बाद ये युवा किसकी चाकरी करेंगे। डॉ. तंवर का मानना है कि किसान आंदोलन से मात खाए केंद्र सरकार अब किसानों के बच्चों से बदला ले रही है। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ किसान सभा का समर्थन देते हुए चेतावनी दी कि अगर निर्णय वापिस न लिया गया तो देश भर में आंदोलन तेज होगा।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर ने कहा कि देश की जनता को मुख्य मुद्दों और समस्याओं से भटकाने और उलझाने के लिए केंद्र सरकार ऐसे फरमान जारी करती है। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य संजय चैहान ने जानकारी दी कि संयुक्त किसान मोर्चा इस योजना की भर्ती की शुरुआत के दिन 24 जून को राष्ट्रीय विरोध दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।