शिमला,12 जनवरी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कुफरी, ढली, मशोबरा आदि क्षेत्रों का दौरा कर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने यातायात व निरंतरता को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि ऊपरी शिमला से आने वाले लोगों या पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि आवश्यकता अनुरूप कार्य कर यातायात को सामान्य बनाया जा सके।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण बाबूराम शर्मा को प्रतिदिन के आधार पर दैनिक उपभोग की वस्तुओं के आपूर्ति निरंतर बनाए रखने के लिए भी संबद्ध विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के आदेश दिए।
इस दौरान उपमण्डलाधिकारी अधिकारी शिमला ग्रामीण बाबूराम शर्मा तथा लोक निर्माण विभाग, पुलिस व अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।