उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने शुक्रवार को उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी का दौरा करके महाविद्यालय के अधिकारियों एवं शोधकर्ताओं से विभिन्न शोध कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में लगाए गए फलदार पौधों का भी जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं शोधकर्ताओं से जिला में बागवानी की संभावनाओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन डॉ. कमल शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जीत सिंह ठाकुर, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरएल संधू और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।