राजनीतिक दबाव के चलते एट्रोसिटी एक्ट के तहत शिकायत पर पुलिस खामोश
नाहन ़ 30 अक्तूबर। संगड़ाह विकास खंड में ग्राम पंचायत शिवपुर के उप प्रधान जोगिंदर सिंह ने अपनी ही पंचायत के सुरेश कुमार नामक व्यक्ति पर प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। सुरेश कुमार की पत्नि बीडीसी संगड़ाह की सदस्य भी है । गौर रहे कि अनुसूचित जनजाति परिवार से संबंध रखने वाले उप प्रधान ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत इस मामले में कार्यवाही करने का एक आवेदन लगभग दो मास पहले डीएसपी संगड़ाह के माध्यम से थाना प्रभारी संगड़ाह को भेजा गया था । परंतु राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जिसके चलते उप प्रधान जोगिंदर सिंह डर के साए में जी रहा है।
उप प्रधान ने डीएसपी संगड़ाह को लिखे शिकायत पत्र में आरोप लगाया है की पंचायत की बैठकों और विकासखंड के कार्यों के दौरान सुरेश कुमार उन्हें जहां कहीं भी मिलता है वह उसे न केवल जाति सूचक शब्दों से लताड़ लगाने के अतिरिक्त मारने की धमकियां भी देता है। इस शिकायत पत्र में उप प्रधान ने 26 सितंबर 2023 की एक वारदात का हवाला दिया गया है जब उप प्रधान विकासखंड कार्यालय संगड़ाह में अपने काम से गया था और विकासखंड कार्यालय परिसर में ही सुरेश कुमार ने न केवल उप प्रधान के साथ आमजन के सामने गाली गलौच और हातापाई भी की।
जोगिंदर सिंह ने डीएसपी को लिखें पत्र में अगस्त 2023 की एक ग्राम पंचायत बैठक के दौरान सुरेश कुमार और उसकी पत्नी द्वारा उसे मारने की योजना बनाए जाने की वारदात का भी हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर उप प्रधान वहां से भागने में सफल ना होता तो उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। जोगिन्द्र की शिकायत पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सुरेश कुमार के खिलाफ एक शिकायत पत्र ग्राम पंचायत प्रधान सरिता देवी और अनेक पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर से उपायुक्त सिरमौर को भी भेजा गया है जिसमें उस पर पंचायत बैठकों के दौरान पंचायत घर के भीतर मारपीट और झगड़ा करने के आरोप लगाए गए हैं। हैरानी इस बात की है कि लगभग दो माह का समय बीत जाने के उपरांत भी उप प्रधान द्वारा एट्रोसिटी एक्ट के तहत दिए गए आवेदन पर अभी तक पुलिस ने कोई छानबीन भी नहीं की है।
जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि सुरेश कुमार पर इस गांव के अनुसूचित जाति परिवार के हीरा सिंह और बलबीर सिंह ने भी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था परंतु दर्जनों ग्रामीण के सामने लिखित माफी नामा देने के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया था ।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढवाल से जब इस बारे बात की गई । उन्होने बताया कि इस विषय पर गंभीरता से जांच कार्य चल रहा है और शीघ्र ही पुलिस किसी नतीजे पर पहूंचेगी ।