किन्नौर
किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के एक श्रद्धालु की सांस रुकने से मौत हो गई। श्रद्धालुओं का 22 सदस्यीय दल शनिवार को किन्नौर कैलाश यात्रा पर रवाना हुआ था। यह सभी पार्वती कुंड के पास फंस गए हैं। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड जवानों का दल मौके के लिए रवाना हो गया है। यह श्रद्धालु दिल्ली, बिहार और अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं।
बता दें कि किन्नौर कैलाश यात्रा प्रशासनिक तौर पर बंद हो चुकी है। इसके बावजूद बिना मंजूरी के श्रद्धालु यात्रा पर जा रहे हैं। आधिकारिक तौर पर यात्रा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की गई।
वहीं मणिमहेश यात्रा के दौरान गौरीकुंड में सांस लेने में दिक्कत होने पर 53 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पठानकोट का रहने वाला व्यक्ति दोस्तों संग यात्रा पर आया था। रेस्क्यू दल ने शव को सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक दो लोग जान गंवा चुके हैं।