काँगड़ा,16 फरवरी
धर्मशाला पीजी कॉलेज हॉस्टल में उस वक़्त अफरा तफ़री मच गई जब यहां दर्जनों छात्राओं को एक साथ फूड पॉइसनिंग की दिक्कत हुई। बताया जा रहा है कि यहां 17 छात्राओं को एकसाथ फूड पॉइजनिंग हुई है। इसी के चलते सभी छात्राओं को उपचार के लिए सुबह क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया।
छात्राओं को एकसाथ प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद 1 छात्रा को छोड़कर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल में बची18 वर्षीय छात्रा परीक्षा की हालत कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। वहीं, दर्जनों छात्राओं को एकसाथ एक साथ दिक्कत होने से होस्टल में बने खाना-पानी पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि छात्राओं को पॉइजनिंग आख़िर किस वजह से हुई।