जहाँ कोरोना वायरस पूरी दुनिया को डरा रहा है, वहीं हाई प्रोटीन डाइट लेने से काफी कोरोना पोस्टिव मरीज ठीक हो रहे है।
इसकी पुष्टि डॉ। राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल टांडा में डॉक्टरों ने की है। बताया जा रहा है कि रोगी की रिपोर्ट सात दिन में पॉजिटिव से निगेटिव हुई है।
डॉक्टरों ने कहा है कि हाई प्रोटीन डाइट में मरीज को दो अंडे प्रतिदिन दिए जाते थे। इसके अलावा डाइट में ज्यादातर खाद्य चीजें ऐसी शामिल थीं, जिनमें हाई प्रोटीन होता है। जय प्रोटीन डाइट में ये खाद्य सामग्री शामिल थी- अंडों के अलावा हाई प्रोटीन डाइट में दूध, कद्दू का बीज, पनीर, मूंगफली, अमरूद, मसूर की दाल, काजू, बादाम, अखरोट, हरी सब्जियों में मटर, पलक, फूलगोभी, भिंडी, चुकंदर, मशरूम, बीन्स आदि शामिल है, जो रोगी की डाइट में शामिल थे।
डॉ कपूर की टीम में लगभग 100 चिकित्सक और अन्य स्टाफ को तैनात किया गया था। कोरोनावायरस पॉजिटिव दो रोगी 20 मार्च को टांडा मेडिकल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए थे। इनमें से एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। टीम के सफलतापूर्वकए शेड्यूल के अनुसार मरीजों का उपचार और डाइट का अस्पताल प्रबंधन ने विशेष ध्यान रखा, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।