शिमला 15 जनवरी । आधार अपडेट ने होने के कारण दिव्यांग बिमला देवी (52) को सरकारी लाभों से वंचित रहना पड़ रहा है । बता दें कि बिमला देवी गांव कोटली मुंडाघाट तहसील जुन्गा की रहने वाली है । गरीब अनुसूचित जाति परिवार से संबध रखती है तथा इनका नाम बीपीएल की सूची में भी शामिल है । इनके पति जमनादास का कहना है कि बीेते फरवरी 2021 को बिमला देवी बीऊल की पतियों को काटते हुए पेड़ से गिर गई थी जिसके चलते बिमला देवी दिव्यांग हो चंुकी है जोकि चलने फिरने से भी लाचार है । घर के सदस्य व्हील चेयर पर बड़ी मुश्किल से अंदर बाहर ले जाते हैं । जमनादास का कहना है कि उनके द्वारा स्थानीय पंचायत में अनेकों बार आधारकार्ड अपडेट करवाने बारे गुहार लगाई गई है ताकि बिमला देवी को सरकार से अपंग परिवार को मिलने वाली विभिन्न सहायता का लाभ उठा सके ।
सतलाई पंचायत के उप प्रधान नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा बिमला देवी के आधार अपडेट करने बारे एसडीएम ग्रामीण शिमला को प्रार्थना पत्र भेजा गया है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । उन्होने उपायंुक्त शिमला से कि बिमला देवी का आधार कार्ड घर पर अपडेट करने के लिए किसी कर्मचारी को घर पर भेजने का आग्रह किया गया है । एसडीएम ग्रामीण शिमला निशांत कुमार ने बताया कि बिमला देवी के आधार कार्ड को घर पर शीघ्र ही अपडेट करवा दिया जाएगा ।