काँगड़ा,16 फरवरी
पर्यटन नगरी धर्मशाला को अब एडवेंचर स्पोर्टस हब के रूप में भी जाना जाता है। धर्मशाला के इंद्रूनाग में पैराग्लाईडिगं प्रसिद्ध साईट है, जंहा पर देश-विदेश के पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी विशेष रूप से पैराग्लाईडिगं करने के लिए पहुंचते हैं।
इसके चलते ही धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्टस ऐसोसिएशन ने विधायक विशाल नैहरिया के साथ बुधवार को विशेष बैठक की। जिसमें ऐसोसिएशन ने अपनी मांगों को उठाने के साथ ही सुरक्षित एडवेंचर स्पोर्टस को करवाए जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया। धर्मशाला के इंद्रूनाग में पैराग्लाईडिगं वर्ष 2007 में शुरू कर दी गई थी। इसके बाद लगातार देश-विदेश से आने वाले हज़ारों पर्यटकों के लिए धर्मशाला में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हालांकि एडवेंचर स्पोर्टस ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सुरक्षित एडवेंचर स्पोर्टस के लिए टैकऑफ साईट व लैंडिगं साईट को चिन्हित कर पूरी तरह से दुरूस्त किए जाने की भी जरूरत है। इसके साथ ही ऐसोसिएशन ने विधायक के साथ अन्य भी कई मांगें उठाई है। उधर, विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि जल्द ही 18 फरवरी को एसडीएम, पर्यटन विभाग व वन विभाग सहित एडवेंचर स्पोर्टस धर्मशाला के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई नीति बनाई जाएगी।
इसके साथ ही धर्मशाला के एडवेंचर स्पोर्टस को पूरी तरह से सुरक्षित किए जाने के लिए भी प्रशासन के साथ मिलकर उचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब इंद्रूनाग के मकलोडग़ंज से जुडऩे के साथ ही अधिक पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से पर्यटन का ओर ज्यादा विस्तार हो सकेगा। इस मौके पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पैराग्लाईडर पॉयलट विशेष रूप से मौजूद रहे।