लाहौल स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
स्वच्छता का सन्देश देने के उद्देश्य से मंगलवार को केलांग में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उपायुक्त पंकज राय ने हरी झण्डी दिखाकर उपायुक्त कार्यालय परिसर से रवाना किया।
रैली में 15 प्रतिभागियों ने केलांग से स्टिंगरी हेलीपैड तक कि यात्रा की तथा स्वच्छता सन्देश एवं कूड़ा के उचित निष्पादन का सन्देश भी जनता को दिया। इसके साथ ही इन युवाओं ने स्टिंगरी हेलीपैड पर सफ़ाई कर कूड़ा एकत्र किया।
उपायुक्त ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य स्नो फ़ेस्टिवल को स्वच्छ तरीक़े से मनाना है ताकि लोग जागरूक होकर सूखे कचरे को, गीले कचरे से अलग रखें ताकि गीले-एवं सूखे कचरे सही निदान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व सफ़ल बनाने के लिए प्रशासन ने अभी से कवायद शुरू कर दी है जिंसमे जन भागीदारी सुनिश्चित करने तथा लोगों को इस प्रणाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केलांग के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक घर तक यह संदेश पंहुंचाया जाएगा। केलांग इस व्यवस्था के लागू होने के बाद यह व्यवस्था प्रत्येक पंचायत स्तर पर लागू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही है कि सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग से रखा जाए। ‘स्नो फ़ेस्टिवल’ में भी लोगों को यही संदेश दिया जा रहा है। कि कहीं ऐसा न हो कि हम स्नो फ़ेस्टिवल मनाते हुए स्वच्छता के सिद्धांतों को नज़रअंदाज़ न कर दें।