कुश्ती में बड़ी माली के विजेता रहे दिल्ली के हरि और रस्साकस्सी में भरांडी महिला मंडल ने मारी बाजी
शिमला 26 अक्तूबर । दो दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा मेला बीते सांय जुन्गा में संपन हो गया । मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बड़ी माली दिल्ली के पहलवान हरि ने फाईनल में हरियाणा के पहलवान आशीष को पराजित कर जीती । इसी प्रकार छोटी माली धामी के भूपेन्द्र ने कांगड़ा केे बब्बू को हरा कर जीती । समापन समारोह के अवसर पर तहसीलदार ग्रामीण शिमला हीरालाल गेजटा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कीे और बड़ी माली के विजेता और उप विजेता को 51 हजार तथा छोटी माली के विजेता और उप विजेता को 31 हजार की नकद राशि प्रदान करके सम्मानित किया । मेले में महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें महिला मंडल भरांडी ने प्रथम और शलोठ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस दोनों महिला मंडल को भी ट्राॅफी प्रदान करके सम्मानित किया गया ।
गेजटा ने अपने संबोधन में कहा कि जुन्गा में दशहरा मेला कालांतर से मनाया जा रहा है जिसमें इस क्षेत्र की संस्कृति के साक्षात दर्शन होते है । उन्होने कहा कि मेले की प्राचीन परंपरा को बनाए रखना चाहिए । गेजटा ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारे प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक है जिनके आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा, प्यार, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है जिससे राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल मिलता है ।
इससे पहले तहसीलदार जुन्गा रविन्द्र सिंह सिसोदिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मेले के इतिहास और गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी ।
इस मौके पर स्थानीय प्रघान बंसी लाल कश्यप, स्थानीय मेला कमेटी के प्रधान पंकज सेन, मदन मोहन, मोतीराम, सुरेन्द्र सेन सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।