हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े वृद्धाश्रम सुकेत सीनियर सिटीजन होम सुंदरनगर की विशेष बैठक का आयोजन रविवार को देहरी में किया गया। इस मौके पर सुकेत सीनियर सिटीजन होम के अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें डॉ. पदम सिंह गुलेरिया को चौथी बार सुकेत सीनियर सिटीजन होम सुंदरनगर का अध्यक्ष चुना गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्य मानव ज्योति ट्रस्ट डैहर के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने की।
बता दें कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर पंडित अरुण प्रकाश आर्य और सुनील सेन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी पंडित अरुण प्रकाश आर्य ने कहा कि सुकेत सीनियर सिटीजन होम सुंदरनगर के अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इसको लेकर एक नामांकन पत्र डॉ पदम सिंह गुलेरिया द्वारा दाखिल किया गया था। इस नामांकन को पूरी तरह से सही पाया गया और डॉ. पदम सिंह गुलेरिया को सुकेत सीनियर सिटीजन होम सुंदरनगर का अध्यक्ष चुना गया है।