ज्वालामुखी से शिमला जाने के लिए लिफ्ट न मिलने पर ट्रक चालक द्वारा एचआरटीसी बस लेकर फरार होने के मामले में बस के ड्राइवर-कंडक्टर पर गाज गिरी है। निगम द्वारा बस को लावारिस छोड़ने पर ड्राइवर-कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दे कि घटना रविवार देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुई थी। जब शोघी के एक व्यक्ति को ज्वालामुखी से शिमला आने के लिए लिफ्ट नहीं मिली तो वह एचआरटीसी की बस लेकर ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को दाड़लाघाट से गिरफ्तार कर लिया था। यह बस ज्वालामुखी से चंडीगढ़ रुट पर जाती थी। बस रविवार को भी चंडीगढ़ से ज्वालामुखी पहुंची थी।
बस को ड्राइवर व कंडक्टर ने बस अड्डा ज्वालामुखी में पार्क किया और कहीं चले गए। लेकिन रविवार रात को ही बस गायब हो गई। ज्वालामुखी के आरएम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल लापरवाही के लिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।