Shimla 28 February
हिमाचल प्रदेश में ड्राइवर के पांच पद रिक्त हैं. सचिवालय, शिमला एवं चालकों के बारह पद दिसंबर, 2023 तक सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त होने जा रहे हैं.
सरकार ने चालक के 17 पदों को सेकेंडमेंट के आधार पर भरने का निर्णय लिया है. जीएडी में सेकंडमेंट के आधार पर आने के इच्छुक ड्राइवरों के नाम को संबंधित ड्राइवरों के पूर्ण एसीआर डोजियर के साथ प्रायोजित करें. ताकि 1 अप्रैल, 2023 तक इस कार्यालय में पहुंच सकें.