हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। इसके साथ-साथ ही प्रदेश में नशा तस्करों का आगमन भी बढ़ गया है और शायद यही कारण है कि पुलिस प्रदेश में जगह जगह नकाबन्दी लगा रही है और कई जगह तो आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। ताकि नशा तस्करी को रोका जा सके। लेकिन इस बीच हैरानी की बात तो ये है कि इतनी कड़ी पाबंदियां होने के बाबजूद प्रदेश से बाहरी राज्यों में नशा तस्करी हो रही है।
इसी कड़ी में सामने आए ताजा मामले में एक नशा तस्कर ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि वह सूबे की पुलिस की नाक के नीच से लाखों का नशा लेकर चंपत हो गया और पुलिस उसे पकड़ भी नहीं आई. हालांकि, आगे जाकर चंडीगढ़ NBC (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली.
बताया गया कि चंडीगढ़ NBC को गुप्त सूचना मिली की पंजाब के रूपनगर घनौली बैरियर के पास से नशे की बड़ी खेप क्षेत्र में लाई जा रही है। मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए NBC की टीम ने बैरियर के पास नाका लगा दिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर से गुजर रही आई 20 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान NBC की टीम ने कार के गियर बॉक्स से करीबन 1.325 किलो चरस बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, टीम द्वारा पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि आरोपी शख्स नशे की इस खेप को हिमाचल से लेकर आया था और नाभा सप्लाई करने जा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान दलविंदर सिंह निवासी पटियाला के रूप में हुई है।