शिमला जिला में बर्फबारी के कारण ये सड़क मार्ग हो चुके वाहनों की आवाजाही के लिए बंद होंगे है। शिमला के यह रास्ते
* चौपाल-देहा सड़क मार्ग नजदीक खिड़की
* शिमला-रामपुर सड़क मार्ग नजदीक नारकंडा
* शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग नजदीक खड़ापत्थर
* कुफरी-चायल सड़क मार्ग, नजदीक चिनिबंग्ला (कुफरी) इसके अलावा कुफरी में भी बर्फबारी हो रही है, गाड़ियां स्किड हो रही है। कुफरी भी देर शाम तक बंद हो जाएगा ।