जिला बिलासपुर में तूफान और ओलावृष्टि के चलते किसानों और बागवानी की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है जिला बिलासपुर में आज हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि तूफान के साथ लोगों द्वारा लगाई गई नगदी फसलों और आम की फसल आधी से ज्यादा तबाह हो गई है।
अगर यह तूफान और बारिश का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो आम की फसल पूरी तरह से तबाह हो जाएगी बताते चलें कि जिला बिलासपुर में आम की बंपर फसल होने की उम्मीद थी। लेकिन रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
लगभग आधा से ज्यादा आम की फसल झड़ गई रविवार को हुई बारिश हो तूफान की वजह से स्वारघाट उपमंडल में आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों प्रकाश चंद सरवन ठाकुर दीनानाथ जोगिंदर सिंह सुरजीत सिंह धर्मवीर सिंह ठाकुर सिंह प्यारेलाल छोटा बालवीर आदि लोगों ने बताया कि इस बार आम की बहुत अच्छी फसल थी लेकिन वे मौसमी बरसात और ओलावृष्टि से आधे से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है इसके अलावा सब्जियों और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस नुकसान का जायजा लेकर उचित मुआवजा दिया जाए।










