राष्टपति रामनाथ कोविंद 17 सितंबर की सुबह 11 बजे हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। विशेष सत्र में पक्ष-विपक्ष के वर्तमान 65 विधायक, 93 पूर्व विधायक, पांच वर्तमान सांसद व सात पूर्व सांसदों के भी भाग लेने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि सत्र में भाग लेने वाले सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों, लोकसभा व राज्यसभा के वर्तमान सांसदों एवं पूर्व सांसदों को भी यह टेस्ट अनिवार्य तौर पर करवाना होगा। टेस्ट करवाने के बाद ही ऐसे नेता विशेष सत्र में भाग लेने के अलावा राष्ट्रपति के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सदन में अध्यक्ष आसान के पास प्रोटोकॉल के अनुसार उनके साथ राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ पूर्व विधायक विशिष्ट दीर्घा तथा शेष पूर्व सांसद व पूर्व विधायक दर्शक दीर्घा में बैठेंगे। करीब एक घंटे बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सदन से प्रस्थान करने के बाद डॉ. वाईएस परमार विधानसभा पुस्तकालय में पूर्व मुख्यमंत्रियों व पूर्व विधायकों का सम्मान होगा, जिसमें वह अपने विचार भी व्यक्त करेंगे।
विधानसभा परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा तथा प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।परमार ने कहा कि विधानसभा परिसर में आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रपति भवन के निर्देशानुसार ही परिसर में सीआईडी की तरफ से जारी पास के आधार पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसमें मीडिया के लिए भी पास जारी किए जाएंगे।