हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे मंडी में भूकंप के कारण धरती हिली है। भूकंप के कारण लोगों ने हल्के झटके महसूस किए फिर भी लोग सहम गए थे। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी।
रिक्टर स्कैल पर तीव्रता 2.9 मापी गई है। यह झटके रात 11 बजकर 9 मिनट पर लगे थे। भूकंप का केंद्र जमीन में पांच किमी नीचे बताया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की थी। भूकंप के कारण अब तक किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।