कंगना को रोजाना सुबह ज्ञान दिया करे जयराम
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र में पर्यटन सीजन को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि पर्यटक साल भर यहां का रुख कर सके। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में जनसभा को संबोधित करते हुए मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर गर्मियों के दौरान सैलानियों की संख्या अधिक रहती है। लेकिन उसके बाद यह कम हो जाती है। ऐसे में साल भर सैलानियों का आवागमन होता रहे। इसके लिए ईको टूरिज्म बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि यहां का पर्यावरण भी सुरक्षित हो सके और सैलानी यहां के हरे भरे पहाड़ों का भी मजा ले सके। इसके लिए उनके द्वारा विजन तैयार किया गया है। वहीं उन्होंने कंगना रनौत पर निशाना चाहते हुए कहा कि वह आज हर जगह जनसभा में यही बात कह रही है कि उनके परिवार से आठ बार सांसद रहे हैं। तो उन्होंने मंडी क्षेत्र के लिए क्या किया है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनका आग्रह है कि वह रोजाना सुबह उठकर उन्हें इस बारे में ज्ञान दिया करें। ताकि उसे पता चल सके कि कांग्रेस सरकार के समय मंडी संसदीय क्षेत्र में क्या-क्या कार्य हुए हैं।